

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के लुती गांव में मंगलवार देर रात चार दशक पुराना बांध अचानक टूट गया।जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्व में चार शव बरामद हुए थे, वहीं एक और लापता बच्चे छह वर्षीय कार्तिक सिंह का घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर डबरी के पास शव मिला है।अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन की टीम व पुलिसकर्मी अन्य की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल आपको बता दे कि अचानक हुए इस हादसे में बांध के नीचे ग्रामीण इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में बतसिया (महिला), उम्र 61 वर्ष, चिंता सिंह (महिला), उम्र 30 वर्ष, रंजती सिंह (महिला), उम्र 28 वर्ष, प्रिया, उम्र 6 वर्ष की मृत्यु हुई है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। सभी को बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ईलाज जारी है। घायलों में रामवृक्ष सिंह, उम्र 65 वर्ष, अनूप सिंह, उम्र 19 वर्ष, कालीचरण टोप्पो, उम्र 65 वर्ष, फूलमनिया टोप्पो, उम्र 61 वर्ष शामिल हैं। वंदना सिंह, उम्र 3 वर्ष, जीतन सिंह, उम्र 65 वर्ष जो लापता हैं, उनकी तलाश एनडीआरएफ एव एचडीआरएफ पुलिस बल द्वारा जारी है।
हादसे में तीन परिवार के 55 बकरी एवं 5 गाय, 4 बैल की क्षति हुई है। साथ ही लगभग 25 एकड़ में लगे धान की सफल एवं 1.5 एकड़ टमाटर व खीरा की फसल की क्षति हुई है तथा तीन घरों में जल भराव भी हो गया है।





















