बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को एसडीएम देवेंद्र प्रधान के निर्देश पर नायब तहसीलदार बरियों ने बिना पीटपास, जीएसटी बिल और ओवरलोड चल रहे 3 क्रेशर गिट्टी लोड वाहनों को जब्त कर बरियों पुलिस चौकी में खड़ा कराया।

जानकारी के अनुसार राजपुर अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रधान के निर्देश पर नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर ने सीधमा – ककना रोड से 2 और बरियों चौकी के पास से 1 कुल 3 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की है।वाहन चालकों से पीटपास, जीएसटी बिल सहित  दस्तावजों की मांग की गई लेकिन वाहन चालकों के द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके बाद 3 वाहनों को बरियों पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया। कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर खनिज शाखा को प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारी ,पटवारी और पुलिस विभाग की टीम मौजूद रहे।

अवैध गतिविधियों से प्रतिमाह सरकार को लाखों रुपये का नुकसान

खनिज और यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की संलिप्तता पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले में प्रतिदिन सैंकड़ों ओवरलोड वाहन बिना पीटपास और जीएसटी बिल के परिवहन कर रहे हैं, जिन पर विभागीय कार्रवाई नगण्य है।

एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने स्पष्ट किया कि बगैर दस्तावेज और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अवैध क्रशर, अवैध रेत परिवहन और ओवरलोड गिट्टी वाहनों पर कार्यवाही की जा चुकी है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!