

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार मृतक बाइक में सवार हो कर अंबिकापुर से हर्राटोली आ रहे थे। मृतकों की पहचान देवराज (बलरामपुर) और बिंदु टोप्पो पिता सुखदेव, निवासी हर्राटोली के रूप में हुई है। उनके साथ बाइक पर सवार अनन्या बघेल पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है, उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी और दो टुकड़ों में टूट गई। सुबह करीब 6 बजे स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और पेट्रोलिंग टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।






















