रायपुर/ बस्तर संभाग में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगो के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया हैं। बहुत से क्षेत्र ऐसे है जहा लोगो के घर पूरी तरह टूट चूका हैं। वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किए। प्रभावित क्षेत्र के दौरा के दौरान उन्होंने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से फोन पर चर्चा कर उन्हें हालात की जानकारी दिया तथा प्रभावित क्षेत्रों के लिए तत्काल मुआवजा राशि जारी करने और बाढ़ प्रभावित बस्तर के लिए विशेष राहत राशि जारी करने की मांग किया।

दीपक बैज ने बताया कि बस्तर में भारी बारिश से जनजीवन तबाह हो गया है। अनके गांवों का संपर्क टूट चुका है,अनेकों रास्ते बंद हो चुके हैं, सैकड़ों लोगों का घर बारिश से टूट चुका है,स्थितियां चिंताजनक है। बस्तर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अनेकों मार्ग बाधित हो गए है, दर्जनों गांव डूब गए है, उनका बाकी जगहों से संपर्क टूट गया है, लोगों के मकान गिर गए है, मवेशी बह गए है। कई वाहनों के बहने, डूबने की खबरें आ रही, एक पर्यटक परिवार बह गया, परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अभी तक 8 लोगों के मौत की खबरें सामने आई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!