नई दिल्ली: केंद्र सरकार के विभागों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगस्त, 2025 का भुगतान समय से पहले ही मिल जाएगा। केंद्र सरकार ने गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी और पेंशनर्स को अगस्त की पेंशन टाइम से पहले देने की घोषणा की है। हालांकि, सरकार के इस फैसले से सिर्फ 2 राज्य के कर्मचारियों को ही फायदा मिलेगा। महाराष्ट्र और ओणम में काम करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

गणेश चतुर्थी, महाराष्ट्र का एक प्रमुख त्योहार है। इसी तरह, ओणम केरल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। महाराष्ट्र में गणपति महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इसी तरह, केरल में ओणम का त्योहार भी शानदार और भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है।

महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को कब मिलेगी सैलरी
केंद्र सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र के सभी सरकारी कर्मचारियों (केंद्रीय) को अगस्त, 2025 की सैलरी गणपति उत्सव यानी गणेश चतुर्थी से पहले मंगलवार, 26 अगस्त को ही जारी कर दी जाएगी। केंद्र सरकार के रक्षा, डाक और दूरसंचार विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं। बताते चलें कि इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बुधवार, 27 अगस्त को मनाया जाएगा।

वित्त मंत्रालय ने जारी किया ज्ञापन

वित्त मंत्रालय ने 22 अगस्त, 2025 के एक ज्ञापन में कहा, “गणपति उत्सव के मद्देनजर, सरकार ने फैसला लिया है कि महाराष्ट्र के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों का अगस्त 2025 का वेतन केंद्र सरकार के कार्यालयों (रक्षा, डाक और दूरसंचार सहित) द्वारा 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को आहरित और वितरित किया जा सकता है।”

केरल के सरकारी कर्मचारियों को कब मिलेगी सैलरी
केंद्र सरकार ने कहा कि वे रक्षा, डाक और दूरसंचार सहित केरल के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों का अगस्त 2025 का वेतन ओणम उत्सव से पहले 25 अगस्त को अग्रिम रूप से जारी कर देगी।

वित्त मंत्रालय ने बयान में क्या कहा है

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि वेतन, मजदूरी और पेंशन वितरण को अग्रिम भुगतान माना जाएगा। वित्त मंत्रालय ने ज्ञापन में कहा, “इस प्रकार वितरित वेतन/मजदूरी/पेंशन को अग्रिम भुगतान माना जाएगा और प्रत्येक कर्मचारी/पेंशनभोगी के पूरे महीने के वेतन/मजदूरी/पेंशन का निर्धारण होने के बाद समायोजन के अधीन होगा। यदि कोई समायोजन होगा, तो वह बिना किसी अपवाद के अगस्त/सितंबर 2025 के वेतन/मजदूरी/पेंशन से किया जाएगा।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!