बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही गांव के व्यक्ति की हत्या कर शव को घर के पास दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंडरी निवासी प्रार्थी जीतलाल खैरवार ने थाना रघुनाथनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अगस्त की रात उसका पिता मंगरुराम खरवार गांव के ही संतोष कुमार खैरवार के साथ शराब पीने गया था। अगले दिन गांव वालों ने संतोष के घर के पास ताजा मिट्टी खोदा हुआ देखकर संदेह जताया। पास जाकर देखा तो मिट्टी से एक मानव हाथ दिखाई दिया। पहचान करने पर पुष्टि हुई कि शव मंगरुराम खरवार का है।

गांव वालों की मौजूदगी में संतोष से पूछताछ करने पर पहले उसने गाली-गलौज किया, बाद में कड़ाई से पूछने पर शराब के नशे में धारदार हथियार से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

थाना रघुनाथनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 103, 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। विवेचना के दौरान आरोपी संतोष खैरवार (28 वर्ष) पिता राजबली खैरवार निवासी पेंडारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!