रायपुर। राजधानी रायपुर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दही हांडी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गुढ़ियारी के श्रीनगर स्थित अवधपुरी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शाम 6:30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

शहरभर से युवा मंडल और टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पारंपरिक उत्सव को और रोमांचक बनाएंगी। हर साल की तरह इस बार भी दही हांडी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

मौसम का हाल

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून फिलहाल कमजोर स्थिति में है। कई क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश और बादल गरजने-चमकने की संभावना जताई गई है। वहीं, 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिसका असर खासतौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!