

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम धरमी का है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि जब वह लकड़ी लेने जंगल गई थी तभी गांव का दया शंकर यादव (37 वर्ष) पुत्र सोमारू यादव ने उसे जबरन रोककर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की। आरोपी ने महिला से कहा कि शादी को एक साल हो गया, अब तक बच्चा क्यों नहीं हुआ जैसी बातें कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की।
महिला ने आगे बताया कि आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर जमीन पर पटक दिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह वहां से भागकर महिला घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पति व परिजनों को दी। इसके बाद आरोपी लगातार महिला के घर के आसपास घूमते हुए रिपोर्ट न करने की धमकी भी दे रहा था।पीड़िता की शिकायत पर थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 74, 75(2-4), 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।






















