बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हरी में 12 अगस्त की दोपहर घर में अकेली युवती की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । घटना स्थल पर आरोपी चाकू छोड़कर फरार हो गया था।

प्रार्थी मनरूप लकड़ा ने पुलिस को जानकारी दी कि खेत से लौटने के बाद जब मनरूप लकड़ा अपने घर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी हेमंती लकड़ा (मृतिका) की घर के भीतर धारदार चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। घटना के पीछे गाँव के ही चन्दर सोनवानी पर संदेह है। कुछ दिन पूर्व वह मृतिका से विवाद कर उसका गला दबाने और मोबाइल छीनने का प्रयास कर चुका था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में मुखबिर लगाए गए। मुखबिर की सूचना पर 16 अगस्त की सुबह लगभग 5 बजे पुलिस ने ग्राम उमको में दबिश देकर आरोपी चन्दर सोनवानी पिता कवलसाय सोनवानी (39 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि डाकेश्वर सिंह सहित पुलिस टीम के प्र.आर. श्यामलाल भगतु, प्र.आर. विकास कुजूर, आर. मनोज कुजूर, आर. धिरेन्द्र चंदेल, आर. देवचंद पैकरा एवं आर. राजेन्द्र पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!