प्रिंस सोनी, लखनपुर।लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबिकापुर–बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर स्थित जुनाडीह राइस मिल के सामने बुधवार 13 अगस्त की सुबह करीब 7:30 बजे मिनी ट्रक और बकरी-बकरा लोड पिकअप में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप मिनी ट्रक में फंस गया और चालक अंदर ही फंसा रह गया।सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस से लखनपुर अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप (क्रमांक यूपी 44 बीटी 8549) उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से बकरी-बकरा लोडकर रायपुर जा रहा था। इसी दौरान रायपुर से तिल का तेल लेकर बनारस जा रहे मिनी ट्रक (क्रमांक यूपी 72 सीटी 4807) से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।हादसे में पिकअप चालक मोहम्मद इसरार (पिता बरकत अली, उम्र 47 वर्ष, निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश) और एक अन्य व्यक्ति असलम घायल हुए हैं। टक्कर में पिकअप में लदी करीब आधा दर्जन बकरा-बकरी की मौके पर मौत हो गई।लखनपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से चालक की जान बचाई जा सकी और एक बड़ा हादसा टल गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!