० हाईकोर्ट ने पुर्नवास देने कलेक्टर कोरबा को किया आदेश पारित

कोरबा । बालको के 2004 से 2022 तक के विस्तार परियोजना के तहत कुंलिग टावर व कोल यार्ड के प्रदूषण से अनेक स्वास्थगत बिमारियो से ग्रसित प्रभावित परिवारो के संबंध मे उच्च न्यायालय मे डिलेन्द्र यादव द्वारा याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने दिनांक 4/8/25 को आदेश पारित करते हुए कहा कि बालको के बनाए कुंलिग टावर और कोल यार्ड से 86 प्रभावित परिवारो को पुर्नवास देने हेतु कलेक्टर कोरबा को आदेश पारित किया है।

इसके साथ ही कलेक्टर न्यायालय मे लंबित प्रकरण का भी निराकरण जल्द करने को कहा जिसपर राज्य शासन ने कोई आपत्ति नहीं की है । पूर्व में जिला प्रशासन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आदेश पारित कर बालको को पत्र प्रेषित किया था जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई है जिसमे अतिरिक्त 46 प्रभावित के पुर्नवास के साथ रोजगार भी लंबित है वही इन 14 वर्षों मे बालको ने वृहद कोल यार्ड का निर्माण रिहायशी क्षेत्र के पास कर शांतिनगर,न्यू शांतिनगर व रिंग रोड बस्ती के लगभग 206 परिवारो के जीवन को तबाह कर रखा है इस गंभीर संवेदनशील विषय में याचिका दायर की गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!