अंबिकापुर/लखनपुर : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल चलाने से मना करने पर एक युवक ने अपनी ही बहन की टांगी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना कुन्नी पुलिस चौकी के ग्राम लिपिंगी की है, जहां 5 और 6 अगस्त की दरम्यानी रात पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया।


पुलिस से  जानकारी के अनुसार मृतका मुनेश्वरी अपने दो बच्चों के साथ भोजन के बाद जमीन पर सो रही थी, जबकि उसका छोटा भाई जयप्रकाश माझावर खाट पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। रात लगभग 12:30 बजे मुनेश्वरी ने जयप्रकाश को मोबाइल चलाने से मना किया और उसका मोबाइल छीन लिया। इससे नाराज होकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद मुनेश्वरी बच्चों के साथ सोने चली गई।लेकिन इसी बीच जयप्रकाश ने आपा खो दिया। उसने टांगी उठाई और गहरी नींद में सो रही अपनी बहन के गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतका के परिजन स्मिथ माझावर ने कुन्नी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जयप्रकाश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!