लखनपुर/ प्रिंस सोनी: सरगुजा जिले के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से एंबुलेंस 108 वाहन नहीं होने से क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था वहीं मरीजों को निजी वाहन के माध्यम से उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाना पड़ रहा था। क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के अथक प्रयास से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस 108 की सौगात मिली है वहीं 23 जुलाई दिन बुधवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने नए एंबुलेंस वाहन की  पूजा अर्चना करते हुए हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस 108 को रवाना किया गया।लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सौगात मिलने से अब क्षेत्र के लोगों को त्वरित एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी। इस दौरान विधायक राजेश अग्रवाल ने लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात करते हुए उनके कुशलक्षेम जाना और फल का वितरण किया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ पी प्रसाद के द्वारा एक और एंबुलेंस की मांग की गई जिस पर विधायक राजेश अग्रवाल ने जल्द एंबुलेंस अस्पताल को उपलब्ध कराया जाने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ,सचिन अग्रवाल, खंड चिकित्सा अधिकारी ओ पी प्रसाद, डॉक्टर पीएस केरकेट्टा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!