जशपुर: चारपहिया टवेरा वाहन में अवैध रूप से नशीली ताड़ी 500 लीटर को झारखंड से तस्करी कर ला रहे 03 आरोपी को  गिरफ्तार किया गया।

पुलिस  ने बताया कि मुखबीर  सूचना मिली कि टवेरा वाहन क्रमांक CG 04 HC 3744 में कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध रूप से नशीला मादक पदार्थ ताड़ी को झारखंड की ओर से बिक्री करने हेतु लेकर तपकरा की ओर आ रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल झिलीबेरना महुआटोली चैक के पास जाकर नाकाबंदी किया गया।इसी दौरान रोड में आ रहे उक्त टवेरा वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एच.सी. 3744 आते दिखा जिसे रोककर वाहन चालक एवं सवार अन्य लोगों से पूछताछ कर तलाशी लेने पर 14 बड़ी जरकिन एवं 05-05 लीटर के गोल डब्बा में भरा हुआ नशीला द्रव्य ताड़ी कुल 500 लीटर का मिलने पर वाहन इत्यादि सहित जब्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।पूछताछ में आरोपियों ने इन  नशीला ताड़ी को झारखंड तरफ से लाना बताये। जिससे  इन तीनों आरोपियों के खिलाफ 34(1)(घ), 34(2) आबकारी एक्ट  तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

इन आरोपी आरोपी- शत्रुध्न राम उम्र 40 साल निवासी सरईटोली थाना तुमला, 2-प्रवीण नायक उम्र 19 साल एवं 3-बुधेष्वर प्रधान उम्र 25 साल दोनों निवासी कोनपारा चट्टीडाँड़ थाना तुमला

10 दिवस में जशपुर जिले के विभिन्न थाना चौकी में अवैध शराब के कुल 47 प्रकरणों में आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये लाखों रूपये के कुल 703 लीटर अवैध शराब एवं वाहन इत्यादि जब्त की गई।
                                  

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!