कोरबा: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में जंगली सुअर के शिकार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग की टीम ने ग्राम लीमपानी और ग्राम बारीउमराव से शिकारियों को अरेस्ट किया है।

दरअसल, वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लीमपानी निवासी एक व्यक्ति ने जंगली सुअर का शिकार किया है। इसके बाद एक टीम बनाई गई। टीम लीमपानी में एक ग्रामीण के घर पहुंची। पंचों की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई।इस दौरान लगभग 5 किलोग्राम जंगली सुअर का कच्चा मांस, दो पुराने जबड़े और तीन पैर बरामद किए गए। शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जब्त किए गए, जिनमें दो कुल्हाड़ी, एक परसुल, दो हंसिया, सेटिंग तार के चार बंडल और लकड़ी का गुटका शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!