
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए एक म्यूल अकाउंट धारक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के द्वारा म्यूल अकाउंट धारकों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में रामानुजगंज पुलिस द्वारा आरोपी जसनाथ मिंज, पिता पलटन मिंज,(32 वर्ष)निवासी आरागाही को पूछताछ के लिए तलब किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वर्ष 2024 में ठग गिरोह ने उसे बैंक खाता खुलवाकर देने के एवज में ₹5000 प्रतिमाह का लालच दिया था। पैसे की लालच में आकर उसने केनरा बैंक में खाता खुलवाकर ठगों को सौंप दिया।
पुलिस जांच में आरोपी के खाते में कुल ₹3,90,639 के अवैध ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ। आरोपी द्वारा साइबर ठगी से अर्जित धन को अपने खाते में प्राप्त कर अवैध लाभ उठाने का प्रमाण मिलने के बाद 19 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी की विशेष भूमिका रही।