

बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
बलरामपुर जिले के दुर्गम अंचल पुंदाग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद चिंतामणी महाराज ने की।इसी कड़ी में 3 जनवरी 2026 को जिले के सभी अनुभागों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।चौक-चौराहों पर आम नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं संकेतों की जानकारी दी गई। साथ ही सुरक्षित वाहन संचालन के तरीके और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए।यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं और संबंधित पुलिस थाना को सूचना दें, ताकि समय रहते पीड़ित की जान बचाई जा सके।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को नए यातायात नियमों एवं संशोधित चलानी शुल्क की जानकारी भी दी जा रही है। चालकों को निर्धारित गणवेश पहनकर वाहन चलाने, ऑटो को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करने, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखने, पहचान पत्र रखने तथा शराब या अन्य मादक पदार्थों के सेवन के बाद वाहन न चलाने की समझाइश दी गई।
यातायात नियमों का पालन करने वाले जागरूक नागरिकों और चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस द्वारा ‘गुड समेरिटन्स’ को पुष्प गुच्छ एवं चॉकलेट देकर सम्मानित भी किया जा रहा है।






















