हैदराबाद। चुनाव आयोग ने तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले में बीआरएस की बैठक में शामिल होने पर 106 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन सरकारी कर्मचारियों पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सात अप्रैल की रात को बड़ी तादाद में सरकारी कर्मचारियों ने एक फंक्शन हॉल में आयोजित हुई बीआरएस की बैठक में शामिल हुए थे। इस संबंध में भाजपा ने एक शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद चुनाव अधिकारियों का एक उड़न दस्ता कार्यक्रम स्थल का दौरा करने गया और उड़नदस्ते को देखकर बहुत से कर्मचारी वहां से फरार भी हो गए थे। लेकिन बाद में उनकी पहचान वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से की गई है। जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी एम.मनु चौधरी ने सोमवार की रात को 106 सरकारी कर्मचारियों के निलंबन के आदेश जारी किए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!