

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार 28 नवम्बर को आयोजित मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में सरगुजा संभाग के के 11503 परीक्षार्थी शामिल हुए, 4172 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रवीण भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक परीक्षा 10 बजे से दोपहर 01ः15 तक 33 केन्द्रों में आयोजित की गई। मंडी निरीक्षक परीक्षा में संभाग के कुल 15675 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा केंद्रों में सभी परीक्षार्थी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हुए।






















