बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में सावन शिव चौतुर्थी व्रत के अवसर पर नगर सहित आसपास के शिव मंदिरों में हर-हर महादेव की गुंज के साथ भक्तो का तांता लगा रहा। मंगलवार को गोपालपुर के महान व गेउर नदी संगम से डीजे साउंड के साथ 12 किमी दूर से पैदल चलकर कोठी पत्थर शिव मंदिर में कांवरियों ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने जगह-जगह  पुलिस की ड्यूटी लगाई थी। श्रद्धालु जोगी राम के पुत्र महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मघु, प्रवीण अग्रवाल के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था।

राजपुर से तीन किमी दूर ग्राम ओकरा कोठी पत्थर एक पीपल के विशाल पेड़ के नीचे शिव मंदिर है। यहां जमीन से एक-एक कर दर्जनों शिवलिंग निकले है। बगल में बेल का पेड़ व गेउर नदी लगा हुआ है। समिति के द्वारा शिव मंदिर के साथ मां पार्वती की मंदिर बनवाया है। सावन में अखण्ड, रामायण पाठ, भजन, कीतर्न के साथ पंडित के द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया जा रहा है। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तो का तांता लग रहा हैं।

ओकरा कोठी पत्थल में विशाल शिवलिंग निकले है

राजपुर के ओकरा कोठी पत्थल शिव मंदिर में करीब 41 साल से पूजा अर्चना की जा रही हैं। यहां एक पीपल पेड़ के नीचे शिवलिंग जमीन से निकले वही मंदिर बनाकर ग्रामवासी पूजा अर्चना प्रारंभ कर दिया। इसके बाद एक-एक कर दर्जनों शिवलिगं जमीन से निकल कर बाहर आ गए आसपास क्षेत्रों में प्रचार हो गया इसके बाद सावन व महाशिवरात्रि पर महामेला लगना चालू हो गया। महामेला में राजपुर सहित आसपास के श्रद्धालुगण पहुंचकर भक्ति- भाव के साथ पूजा अर्चना करते है।

ओकरा कोठी पत्थल को पुरातत्व को ले लेना चाहिए

ओकरा कोठी पत्थल जितना प्रचलित हुआ उतना विकास नही हो पाया। राजनैतिक प्रभाव सत्ताधारी व्यक्ति भी मंदिर के लिए सहयोग नही किए। राजपुर नगर के जनता व गांव के ग्रामीण अपने- अपने सहयोग से कुछ चंदा कर मौके पे प्रतीक्षालय का निर्माण कराए हैं। अगर मंदिर को पुरातत्व अपने अंडर में लेले तो मंदिर का काफी विकास हो जाएगा। आने वाला समय में एक पर्यटन , तीर्थस्थल के नाम से जाना जाएगा।

सावन में दर्जनों शिव मंदिरों में लग रहा भक्तों का तांता

ओकरा कोठी पत्थर सहित ग्राम नवकी पावर हाउस के पास शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा रहा पुजारी पंकज मिश्रा के द्वारा भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया जा रहा है। वही राजपुर महामाया मंदिर प्रांगण में शिव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सेवारी शिव मंदिर में राजेश्वर गुप्ता के नेतृत्व में पूजा अर्चना संपन्न कराया जा रहा है। शिवपुर शिव मंदिर, गेउर नदी शिव मंदिर, हरितिमा शिव मंदिर, कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा शिव मंदिर, बांटीडांड़ शिव मंदिर आदि में सुबह से भक्तो का तांता लगा रहा सभी तरफ हर- हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ता रहा।

इस दौरान ओकरा कोठी पत्थल में महेंद्र अग्रवाल, देव शरण राम, विजय गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, सुरेश दास, दशरथ राम, अजय अग्रवाल, जीतन राम आदि सक्रिय थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!