[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर।अम्बिकापुर नगर के आसपास क्षेत्रों में तीन शातिर चोरों ने करीब 40 चोरी को अंजाम दिया था पुलिस ने शातिर चोरों से आधा किलो सोना, ढाई किलो चांदी, मोबाइल, घड़ी, साढ़े चार लाख नगद बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सरगुजा पुलिस के द्वारा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं के मददेनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने और चोरों को गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया जा रहा था। शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही थी तथा चोरों को पकड़ने के लिए साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस द्वारा सभी तकनीक का सहारा लिया जा रहा था। मुखबीर से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले बाबू उर्फ राज खान अपने साथी पिंटू पांडे निवासी बाबुपारा (पूर्व निवास जिला रीवा मध्यप्रदेश) के साथ लगातार पिछले दो वर्षों से सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में विशेष टीम जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भेजा गया जहां से आरोपी बाबू खान उर्फ राज एवं पिंटू पांडे को पकड़ने में सफलता मिली दोनो आरोपियों द्वारा बताया गया की पिछले दो वर्षों में तकिया रोड, केनाबांध, बौरीपारा, घुटरापारा, गोधनपुर नावापारा, फुन्दुरडिहारी, राजेन्द्रनगर, महुआपारा, नमनाकला, कृष्णानगर कालोनी, दत्ता कालोनी, पटपरिया, कार्मेल स्कुल के पास सुभाषनगर, भगवानपुर गंगपुर इत्यादि जगहों में 39 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए हैं चोरी में प्राप्त किए गए सोने व चांदी के जेवरों को रीवा में निखील सोनी उर्फ काजू के पास बेच देते थे। जिसे वह गला देता था आरोपी बाबू खान और पिटू पांडे के निशानदेही पर रीवा से आरोपी निखील सोनी को पकड़ा गया और उसके कब्जे से गले हुए सोने की सिल्ली बरामद हुई कुल तीनो आरोपियों से 458 ग्राम सोना व 2.50 किलो चांदी तथा 4.5 लाख से उपर कैश की रकम बरामद हुई है। घटना में प्रयुक्त औजार बरामदगी पृथक से आरोपीयों की निशानदेही पर की गई।
आरोपी बाबू खान और पिंटू पांडे के द्वारा शहर में अलग- अलग जगहों पर जाकर चोरी किए गए घरों को स्वयं दिखाये हैं। उक्त चोरी की घटनाओं को सरगुजा के थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर अंतर्गत सूने मकानो में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने आरोपियों से करीब 30 लाख से अधिक की सामग्री बरामद की हैं। आरोपी पिंटू पांडे के विरुद्ध जिला रीवा मध्यप्रदेश में भी अन्य चोरी के मामले दर्ज हैं जिसमें उसका स्थाई वारंट भी न्यायालय द्वारा जारी किया गया है। आरोपी बाबू खन एवं पिंटू पांडे के द्वारा यह भी बताया गया की वेब पोर्टल व सोशल मिडिया में मकान स्वामी के द्वारा चोरी की गई संम्पत्ति की जानकारी जितनी बताई जाती है उतनी संम्पत्ति उन्हें कभी कभार ही मिलती थी अक्सर चोरी का माल रिपोर्ट कराए गए माल से कम मिलता था। आरोपी राज खान उर्फ बाबु उर्फ अब्दुल पिता गफफार उम्र 30 वर्ष निवासी घोघर थाना कोतवाली जिला रीवा मध्यप्रदेशA अस्थाई निवासी पल्टन बजार सदर कोतवाली जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश, निरंजन राय रायपारा के किराए के मकान में सुभाषनगर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा, पिन्दु पाण्डेय पिता दया शंकर पांडे उम्र 31 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड जोड़ा तालाब के पास बाबुपारा विमल के मकान में थाना कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा, निखील सोनी उर्फ काजु पिता राजेश सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी निपनिया वार्ड नंबर 01 रीवा सिटी कोतवाली जिला रीवा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।कार्यवाही के दौरान निरीक्षक भारद्ववाज सिंह, अलरिक लकड़ा, प्रमोद पाण्डेय, सरफराज फिरदौसी, ओपी यादव, विद्यया भूषण भारद्ववाज, विजय दूबे, प्रमोद दूबे, रश्मी सिंह, अजीत मिश्रा, भूपेश सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, संतोष तिवारी, विनय सिंह, सुधीर सिंह, मनोज मालवीय, राधा यादव, संतोष कश्यप, राकेश शर्मा, बृजेश राय, जयदीप सिंह विकास सिंह, अमित विश्वकर्मा, अतुल सिंह, समिनुल फिरदौसी, अमृत सिंह, अंशुल शर्मा, विमल कुमार, जितेश साहु, अनिल सिंह, मनीष सिंह तथा सायबर सेल के पुलिसकर्मी मौजूद थे।