[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। खरीफ विपणन के लिए 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर राज्य के किसानों से धान खरीदी की जानी है। शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता तथा किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव सतत् कलेक्टरों से संपर्क कर इस संबंध में निर्देश दे रहे हैं। आज भी मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिले के कलेक्टरों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव द्वारा कोविड-19 के नए वेरिएंट से बचाव हेतु आवश्यक तैयारी में तेजी लाना, समस्त धान खरीदी केंद्रों में सुचारू व्यवस्था, धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग की तैयारियों तथा आने वाले दिनों में आयोजित किए जाने वाले महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन के संबंध में कलेक्टरों से विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देशशासन के मंशानुरूप प्राप्त निर्देशों का बेहतर व तत्काल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तारपूर्वक बात की तथा आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अनुभागीय अधिकारियों से कहा कि कल से धान खरीदी की जानी है, आप सभी इसकी तैयारी पूर्ण कर लें तथा खरीदी केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता तथा अव्यवस्था उपार्जन केंद्रों में नहीं होनी चाहिए। नियमानुसार टोकन बांटे जाएं तथा खरीदी हेतु समुचित व पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके साथ ही नोडल व सहायक नोडल अधिकारी, जिनकी ड्यूटी उपार्जन केंद्रों में लगाई गई है, वे संबंधित उपार्जन केंद्रों का सतत् दौरा व निरीक्षण करेंगे। यदि नियमित अंतराल में उनकी उपस्थिति नहीं पाए जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी एसडीएम एवं एसडीओपी धान के अवैध परिवहन के साथ-साथ उपार्जन केंद्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी नजर बनाए रखेंगे ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि जिन उपार्जन केंद्रों में समिति प्रबंधक तथा ऑपरेटर बदले गए हैं उन्हें शीघ्र अति शीघ्र संबंधित उपार्जन केंद्र में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उपस्थित न होने की दशा में तत्काल नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मुखबिरी तंत्र को मजबूत बनाएं ताकि घटना पूर्व जानकारी एकत्रित हो तथा तय समय में कार्यवाही कर ली जाए। उन्होंने सभी अनुभागीय अधिकारियों से कहा कि उपार्जन केंद्रों में अग्निशमन की व्यवस्था को तथा शॉर्ट सर्किट आदि की समस्या या उसे संबंधित कोई घटना ना हो पाए, इसका ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से धान खरीदी केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से आने वाले समय में महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन हेतु ग्राम पंचायत व विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस से बात करते हुए कहा कि मुखबिर द्वारा सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाए नाइट पेट्रोलिंग के साथ ही बड़े उपार्जन केंद्रों में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्र तातापानी तथा इसी प्रकार के अन्य सड़क से लगे हुए उपार्जन केंद्रों में ट्रैफिक की व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!