बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यायल की तीन छात्रा बेहोश हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।

राजपुर खुठनपारा वार्ड क्रमांक 11 में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कक्षा आठवीं की छात्रा माही गुप्ता, करीना लकड़ा व कुसुम गोड़ मंगलवार को शाम करीब साढ़े छह बजे तीनों अचानक बेहोश हो गई एक दूसरे को पहचान नहीं रही थी। कस्तूरबा गांधी की अधीक्षिका उर्मिला मिंज अपने वाहन से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर एडमिट कराई। जहां बीएमओ डॉक्टर राम प्रसाद तिर्की ने उपचार के दौरान कहा सामान्य चक्कर है खतरे से बाहर है। मौके पर मंडल संयोजक रमेश आगरे, एबीओ जेआर नागदेव, नायब तहसीलदार तोष कुमार उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!