[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली: भारत में 15 दिसंबर की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 6,984 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि कल के मामलों से 20.7 प्रतिशत ज़्यादा हैं. बता दें कि मंगलवार को 5,784 नए केस दर्ज किए गए थे. ये केस 571 दिनों में एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे कम कोरोना के नए केस थे. अगर मौतों की बात करें तो बुधवार की सुबह तक पिछले एक दिन में कोविड संक्रमण से कुल 247 मौतें हुई हैं. कल मौतों की संख्या 252 थी. अगर सक्रिय मरीजों की बात करें तो देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार से कम चल रही है. मार्च, 2020 के बाद से देश में कोविड के एक्टिव केस कुल मामलों के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर हैं. 

Covid-19 पर ताजा आंकड़े
– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड के 6,984 नए मामले सामने आए हैं.
– पिछले एक दिन में 247 मौतें हुई हैं. 
– भारत का एक्टिव केसलोड 87,562 पर है.
एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं. ये दर वर्तमान में 0.25% पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है. 
– रिकवरी रेट 98.38% पर है, जोकि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है.
वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.67% पर है, जोकि पिछले 31 दिनों से 1% के नीचे चल रहा है.
– अबतक देश में वैक्सीन के 134.61 करोड़ डोज़ दिए जा चुके हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!