[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के डवरा पुलिस चौकी अंतर्गत पांच साल से फ़रार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अंबिकापुर जेल भेजा।डवरा चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप ने बताया कि ग्राम डूमरखोला निवासी सरजू राम शांडिल्य पिता सुल राम शांडिल्य करीब 2017 से फरार था।वर्तमान में अपने घर आया हुआ था पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर अंबिकापुर जेल भेजा।