अम्बिकापुर।  छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को बतौली के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर 207 हितग्रहियों को 16 लाख 25 हजार रुपये का स्वेच्छानुदान  राशि का चेक वितरित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि युवा उत्सव में आकर्षक परिधानों तथा साजो सामान के साथ बेहतर कला का प्रदर्शन युवा कर रहे हैं। स्वामी विवेकानंद युवा महोत्सव का आयोजन प्रदेश स्तर पर भी होगा। युवाओं को विकासखण्ड से जिला, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। कला और हुनर के प्रदर्शन के लिए जहाँ भी अवसर मिलता है युवा उसका लाभ उठाएं। हमारी सरकार युवाओं को अवसर प्रदान करने में संकल्पित है। श्री भगत ने कहा कि प्रदेश में कला संस्कृति, तीज-त्योहारों को संरक्षित करने तथा  विलुप्त हो रहे कला संस्कृति के पुनः स्थापित करने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विगत महीने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें देश-विदेश के आदिवासी लोक कला और संस्कृति को देखने-जानने का मौका मिला। इस प्रकार के आयोजन से कला संस्कृति की पहचान व संरक्षण को बल मिलने के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर पहचान मिलती है। श्री भगत ने कहा कि 1 दिसम्बर से पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य में धान की खरीदी शुरू हो गई है। प्रदेश में किसानों को धान का वाजिब दाम मिल रहा है जिससे किसान खुश है। किसानों को धान बेचने में सुविधा देने के लिए खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। किसानों के बारदानों में भी धान खरीदी हो रही है। उनके पुराने बारदानों के मूल्य बढ़ाकर 25 रुपया कर दिया गया है। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, जनपद सीईओ  विजय नारायण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!