[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने दुर्ग संभाग के बेमेतरा मुख्यालय में पदस्थ प्रभारी एसडीओपी के अनियंत्रित वाहन से कुचलकर चार मज़दूरों के घायल होने की घटना को चिंताजनक व दु:खद बताया है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार घायलों के समुचित उपचार का व्यय वहन कर घायलों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा कर पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में लोगों को कुचलने की होड़-सी मची हुई है। पहले पत्थलगाँव में दुर्गा विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को नशीले पदार्थों के तस्करों ने कुचला और अब मुख्यमंत्री के अफ़सरों ने चार मज़दूरों को कुचल दिया है। प्रदेश सरकार इस मामले की जाँच करके पता लगाए कि इस प्रकार की घटनाओं की क्या वज़हें हैं और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!