नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक ने भी सावधि जमा ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली 2 करोड़ रुपये से कम की FD की ब्याज दर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दी है। ये FD अब 15 जनवरी, 2022 से 5.1% (5% से बढ़कर) ब्याज हासिल करेंगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिक FD पर 5.6% (5.5% से ऊपर) ब्याज दर मिलेगा।

ऐसे में अगर आप SBI के साथ 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली FD खोलना चाहते हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर है कि आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दर 15 जनवरी, 2022 से लागू हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले 8 जनवरी 2021 को FD की नई ब्याज दरें लागू की गई थीं। 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली FD के अलावा बाकी सभी FD पर पुरानी ब्याज दरें लागू हैं।

SBI FD ब्याज दर

7 से 45 दिन की FD पर 2.90 प्रतिशत, 46 से 179 दिनों की FD पर 3.90 प्रतिशत, 180 से 210 दिनों की FD पर 4.40 प्रतिशत, 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की FD पर 4.40 प्रतिशत, 1 साल की अवधि से लेकर 2 साल से कम की अवधि की FD पर 5.1 प्रतिशत (बढ़ी हुई), 2 साल की अवधि से लेकर 3 साल से कम की अवधि की FD पर 5.1 प्रतिशत, 3 साल की अवधि से लेकर 5 साल से कम की अवधि की FD पर 5.3 प्रतिशत और 5 साल की अवधि से लेकर 10 साल की अवधि तक की FD पर 5.4 प्रतिशत ब्याज दर लागू है।

वहीं, वरिष्ठ नागरिक के लिए यह ब्याज दर क्रमशः 3.4 प्रतिशत, 4.4 प्रतिशत, 4.9 प्रतिशत, 5.6 प्रतिशत (बढ़ी हुई), 5.6 प्रतिशत, 5.8 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी अपनी तय अवधि की FD पर ब्याज दरों में इजाफा किया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!