सूरजपुर। जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर सड़कपारा एवं तेंदूनाखा में बीती मंगलवार की रात को चोरो ने अलग-अलग घर से एक आरोपी को चोरी करते पकड़ा गया अन्य दो आरोपी भाग निकले ग्रामीणों ने रात में बंदी बनाकर पुलिस को सूचना कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीत लाल रामनगर तेंदूनाखा के रिपोर्ट पर एक नग बटुआ एक नग लोटा झाड़ी में छुपाया हुआ प्राप्त किया अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहा था करीब 1 बजे उठा तो देखा कि कोई व्यक्ति घर में सेंध लगा रहा था फिर वह अपने भाई लोगों को जगाया तथा देखा जहां पूजा करते हैं वहां सेंध लगा था और घर में कांश का लोटा, बटुआ नहीं था फिर शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से जहां फिर से भारत सिंह सड़क पारा के घर में सेंध लगा रहे थे एक आरोपी पकड़ा गया मोहन जाति हरिजन निवासी नरेशपुर थाना सूरजपुर एवं दो आरोपी भाग निकले एवं पड़ोस के हरीनाथ के टुल्लू पंप झाड़ी में मिला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380, 34 आईपीसी के तहत तीनों के विरुद्ध एवं एक आरोपी को न्यायिक