बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ी एवं स्थानीय व्यंजनों के लिये गढ़कलेवा चौपाटी शुरू करने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय बलरामपुर में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने फीता काटकर गढ़कलेवा चौपाटी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

शुभारंभ के अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने महिला स्व-सहायता समूहों को स्वावलम्बी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिला स्व सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला मुख्यालय में गढ़ कलेवा चौपाटी की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में गढ़कलेवा चौपाटी खुलने से लोग छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों का भी स्वाद ले पायेंगे।
इस गढ़कलेवा चौपाटी में लक्ष्मी स्वसहायता समूह, आम स्वसहायता समूह, जीवन पालन स्वसहायता समूह, दुर्गा स्वसहायता समूह एवं शिवशक्ति स्वसहायता समूह द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!