सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं दूषित जल प्रबंधन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नगरीय निकाय द्वारा डोर टू डोर अपशिष्ट का संग्रहण एवं परिवहन के संबंध में चर्चा कर बेहतर प्रबंधन के लिए समन्वय करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं घरेलू जल प्रबंधन की व्यवस्था दुरुस्त करने नगरी निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ सिंह ने प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के संबंध में चर्चा की तथा प्लास्टिक कैरी बैग्स को प्रतिबंधित किया गया है नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नगरी निकाय के सभी सीएमओ को कार्यवाही करने निर्देशित किया है। उन्होंने ई वेस्ट के संग्रहण एवं रीसाइक्लिंग के संबंध में स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विक्रेताओं को अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्थानीय डीलर के द्वारा संग्रहित किया जाना है उस पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए। उन्होंने ठोस अपशिष्ट पदार्थों के बेहतर प्रबंधन के लिए शैक्षणिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के माध्यम से जन जागरण कार्यक्रम संचालित करने निर्देशित किया तथा ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पर्यावरण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करने के विदेश दिए। उन्होंने उन्होंने स्थानीय निकायों से एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जनित अपशिष्ट के संग्रहण एवं निपटान हेतु एसएलआरएम सेंटर एवं कंपोस्टिंग शेड के संबंध में बेहतर करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!