रायपुर: बस्तर व मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों अर्थात लगभग आधे प्रदेश में शुक्रवार को बादल रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार बन गए हैं. खाड़ी में बने एक सिस्टम के असर से नमी आएगी, इसलिए बादल छाएंगे. इनकी वजह से हवा की रफ्तार कुछ ज्यादा रहेगी, इसलिए दिन का तापमान भी गिर सकता है.

हालांकि बादलों के कारण रात की ठंड में कुछ कमी आएगी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा मौसम तीन-चार दिन रहने की संभावना है.इस दौरान उत्तर या उत्तरपूर्व से आने वाली ठंडी हवा का असर कम रहेगा. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब बना हुआ है. साथ ही ऊपरी हवा का एक चक्रवात भी है.इस सिस्टम के कारण प्रदेश के दक्षिण और मध्य हिस्से में बड़ी मात्रा में समुद्री हवा आएगी.समुद्र से आने वाली हवा के कारण नमी आने से बस्तर में कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश होगी.साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है.मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रायपुर संभाग में भी हल्की वर्षा या फिर बादल रहने के संकेत हैं.

जगदलपुर में घटी रात की ठंड
बस्तर में नमी आनी शुरू हो गई है, इसलिए गुरुवार को जगदलपुर में रात का तापमान बढ़कर सामान्य से 1 डिग्री ऊपर रहकर 18 डिग्री के करीब पहुंच गया.अन्य जगहों पर भी हल्के बादलों से रात का तापमान कुछ बढ़ा है. दुर्ग में पारा एक डिग्री जढ़कर 13.8 डिग्री दर्ज किया गया.बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर आदि शहरों में रात का तापमान अभी भी 12 से 13 डिग्री के बीच है.रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य (17.6 डिग्री) रहा.

प्रदेश में तीन-चार दिन तक यही स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है. यह सिस्टम अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा.इस दौरान हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी रहेगी.इससे छत्तीसगढ़ में भी बादल और बारिश की स्थितियां बनी रहेंगी. 15 नवंबर के बाद आसमान साफ होने लगेगा.तब हवा की दिशा फिर से उत्तर, उत्तर-पूर्वी होने पर ठंड में वृद्धि होगी.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!