अम्बिकापुर: सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़  शारदा अग्रवाल ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत् विधानसभा अंबिकापुर के नमनाकला, लक्ष्मीपुर, दर्रीपारा, मेण्ड्राकला एवं लखनपुर के विभिन्न मतदान केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने इन मतदान केन्द्रों में उपस्थित बी.एल.ओ. को बीएलओ रजिस्टर, मतदाता पंजी, फॉर्म 6, 7, 8, 8 ए व वोटर हेल्पलाइन एप्प में मतदाताओं का पंजीकरण अपडेट रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज अम्बिकापुर में स्वीप सरगुजा के तत्वाधान में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शारदा अग्रवाल ने वोटर हेल्पलाइन एप्प व एनवीएसपी पोर्टल के बारे में प्रायोगिक जानकारी छात्राओं को प्रदान की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पैकरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में संबंधित    बी.एल.ओ. कार्यालयीन समय पर मतदान केन्द्र में उपलब्ध रहेंगे। अतएव जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष होने जा रहा है, वे सभी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता ने सभी से अपील की है कि नवम्बर माह में आयोजित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भूषण मण्डावी, राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज अंबिकापुर की प्राचार्या डॉ. ज्योति सिन्हा, नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!