बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी डिंडो, थाना त्रिकुंडा पुलिस ने मवेशियों के साथ क्रूरता एवं अवैध परिवहन के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल पांच मवेशियों को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को दिनांक 23 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम मरमा बैजनपरा में कुछ व्यक्ति मवेशियों को मारते-पीटते हुए झारखंड की ओर बूचड़खाना ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर ग्रामीणों ने पीछा कर संदिग्धों को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची चौकी डिंडो पुलिस ने जांच की, जिसमें आरोपियों द्वारा मवेशियों की खरीद–बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तनुज सिंह पिता राम चंदन सिंह(30 वर्ष), निवासी सिरै खुर्द, थाना रंका, जिला गढ़वा (झारखंड), संतोष पिता बालेसर (30 वर्ष), निवासी धार्मि, थाना रामचंद्रपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज, तथा शहंशाह अंसारी पिता वाजूदीन अंसारी(47 वर्ष), निवासी अनुरुधपुर, थाना रामचंद्रपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज बताया।आरोपियों के कब्जे से कुल पांच मवेशियों को जब्त किया गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी डिंडो में अपराध क्रमांक 76/2025 पंजीबद्ध कर पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों को दिनांक 23/12/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उपनिरीक्षक मारियानुस खलखो, आरक्षक दीपक बघेल, आरक्षक शिवनारायण सिंह, आरक्षक संदीप, संजय तिर्की एवं शिव भजन पोर्टे शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!