

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव की तैयारियों को सुचारू और भव्य बनाने प्रशासन ने तेज़ी ला दी है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा और जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पूरे परिसर का विस्तार से जायजा लेते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने साफ-सफाई, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मूर्तियों के रंग-रोगन, मेला स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा अन्य सुविधाओं को समय पर पूरा करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महोत्सव में आने वाले नागरिकों और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएं, ताकि कार्यक्रम का आयोजन आकर्षक एवं व्यवस्थित रूप से किया जा सके।






















