रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों भर्ती 2021 (MBS21) एवं परिसीमित सीधी परीक्षा (MBS21) परीक्षा दिनांक 23 जनवरी रविवार को आयोजित की जाएगी।

इसके तहत प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक 158 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक 18 परीक्षा केन्द्रों में होगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु श्री प्रकाश टंडन, डिप्टी कलेक्टर रायपुर को नोडल अधिकारी एवं श्री के.एस.पटले, डी.पी.सी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला कार्यालय रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!