बलरामपुर: बलरामपुर जिले  के कुसमी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि मिर्ची खेत में अवैध तरीके से बिजली का नंगा तार बिछाया गया था। इस लापरवाही के चलते रामदेव नगेसिया की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि 23 जून की रात करीब 10.30 बजे रामदेव नगेसिया अपने बैल को लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बैल भागकर जतरू नगेसिया के मिर्ची खेत की ओर चला गया। बैल को पकड़ने के प्रयास में रामदेव भी उसके पीछे गया, जहां खेत में बिछाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस ने मर्ग क्रमांक 43/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि ग्राम अमरपुर घुईझरिया पारा निवासी श्रवण कुमार नगेसिया (19) ने अवैध रूप से ट्रांसफार्मर ग्रिप से बिजली खींचकर खेत में खुला करंट युक्त तार लगा रखा था। इसी तार की चपेट में आने से रामदेव की जान गई।पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 65/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस  ने  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!