अंबिकापुर: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में “यूथ डायलॉग सीरीज़” के अंतर्गत एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोशल इनोवेशन एंड कम्युनिटी एंगेजमेंट सेल और मुहिम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट ऋषभ गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अपने जीवन के संघर्ष, अनुशासन और समर्पण के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।ले. गुप्ता ने विद्यार्थियों को करियर योजना, परीक्षा की तैयारी और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी कई व्यावहारिक बातें बताईं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वेइंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का रचनात्मक उपयोग करें, नए अवसरों की तलाश करें और सीखने की संस्कृति को अपनाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे साथियों का चयन, टीमवर्क और निरंतर सीखने की मानसिकता सफलता की कुंजी है।

सरगुजा जिले के बतोली ब्लॉक के निवासी ले. ऋषभ गुप्ता वर्तमान में भारतीय नौसेना में मुंबई में पदस्थ हैं। वे *सैनिक स्कूल अंबिकापुर के पूर्व छात्र हैं, जिससे विद्यार्थियों में अपने क्षेत्र के एक युवा अधिकारी से संवाद करने का उत्साह दिखा।

कार्यक्रम में प्रो. अनिल सिन्हा (आईक्यूएसी समन्वयक), डॉ. दीपक सिंह (परीक्षा नियंत्रक एवं संयोजक), ले. पंकज कुमार अहिरवार (एनसीसी समन्वयक) तथा मुहिम फाउंडेशन के संस्थापक ऋषिकेश ठाकुर उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का समापन एक जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने ले. गुप्ता से प्रेरक बातचीत की और अपने विचार साझा किए। एनसीसी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!