

अम्बिकापुर: राज्य युवा आयोग, छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में आज पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सामाजिक और शैक्षणिक चुनौतियों से निपटने के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया, पायल सिंह तोमर तथा नगर पालिक निगम पार्षद दीपक यादव शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि आयोग जल्द ही युवाओं के लिए एक वेबसाइट लांच करने जा रहा है, जो युवाओं को अपनी बात रखने का सशक्त मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार में पूर्ण पारदर्शिता के साथ शासकीय विभागों में भर्ती की जा रही है। श्री तोमर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर पूरी लगन से अध्ययन करें, क्योंकि योग्यता के आधार पर प्रत्येक युवा को उसका उचित स्थान अवश्य मिलेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक शक्ति से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का संदेश दोहराते हुए कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए। उन्होंने युवाओं को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए POLICE कीवर्ड बताया कि P फोर पासवर्डः किसी को पासवर्ड न बताएं। O फोर ओटीपी किसी से कभी भी ओटीपी साझा न करें। L फोर लिंकः मोबाइल पर आए किसी भी अनजान लिंक न खोलें। फोर इन्फोर्मेशनः किसी भी व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी साझा न करें। C फोर केयरः लालच में न पड़ें और सतर्क रहें। E फोर इमर्जेंसीः धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि साइबर सुरक्षा के लिए इस POLICE कीवर्ड का पालन कर जागरूक नागरिक बनें।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक झा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति युवा हैं। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगन और ईमानदारी से की गई मेहनत ही सफलता की कुंजी है। यदि पूरी निष्ठा से प्रयास किया जाए तो लक्ष्य तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। पुलिस महानिरीक्षक श्री झा ने युवाओं से नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1933 है, जिस पर नशे का सामान बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है और शिकायतकर्ता की पहचान इसमें पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।
मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जो बाधाओं को लांघकर आगे बढ़े, वही युवा कहलाता है।” उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है अनुशासन और सही दिशा में की गई मेहनत। मेहनत, अनुशासन और धैर्य रखकर आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। विधायक श्री टोप्पो ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में पारदर्शिता के साथ भर्ती की जा रही है और जो योग्य होगा वही डिप्टी कलेक्टर या अन्य जिम्मेदार पद तक पहुंचेगा। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि इस सरकार में केवल प्रतिभा और योग्यता के आधार पर ही अवसर मिलेंगे। उन्होंने साइबर क्राइम पर जागरूक करते हुए कहा कि इंटरनेट जहां सुविधाओं का बड़ा साधन है, वहीं यह खतरे का कारण भी बन सकता है। एक छोटी-सी गलत पोस्ट या लापरवाही युवाओं को गंभीर मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें, जिम्मेदारी के साथ करें और कभी भी इसका दुरुपयोग न करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपने सपनों को पाने के लिए धैर्य, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन का मूल मंत्र बनाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र, महिलाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।





















