जगदलपुर: बस्तर की भारतीय युवा कांग्रेस इकाई ने महारानी अस्पताल, जगदलपुर में लगातार हो रही अनियमितताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

ज्ञापन सौंपते हुए युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को न तो उचित इलाज मिल रहा है और न ही मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो पा रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आवश्यक दवाइयों और चिकित्सकीय उपकरणों की भारी कमी है, साथ ही मरीजों से अनावश्यक शुल्क वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं।कांग्रेसी नेताओं ने साफ-सफाई की बदतर स्थिति, डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की उदासीनता और आपातकालीन सेवाओं में लापरवाही पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने आभा ऐप (ABHA App) से मरीजों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाते हुए पुरानी सुविधाओं को पुनः शुरू करने की मांग की।

युवा कांग्रेस ने कहा कि इन अव्यवस्थाओं का खामियाजा गरीब और आमजन वर्ग के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इससे न केवल अस्पताल की साख धूमिल हो रही है, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल उठ रहा है।

युवा कांग्रेस की प्रमुख मांगें

तत्काल अनियमितताओं पर संज्ञान लिया जाए। निष्पक्ष व पारदर्शी जांच हो।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

मरीजों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएं।

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनहित में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान हेमंत कश्यप के साथ जिला सचिव विजय भारती, कमल, रूपचंद, शैलेश, एकादशी बघेल, रामचंद्र और मितान उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!