बकावंड: छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया एवं सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे के निर्देशानुसार बढ़ी हुई बिजली दरों के खिलाफ प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत बकावंड ब्लॉक में युवा कांग्रेस द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में बकावंड बिजली कार्यालय के समक्ष भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और लगातार बढ़ रही बिजली दरों के खिलाफ बिजली बिल जलाकर विरोध दर्ज कराया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवराम बिसाई, जंगमोहन बघेल, जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप, जिला सचिव विजय भारती, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील बिसाई,महासचिव मजहर खान एवं महामंत्री नित्या चंद्राकर सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अविलंब बिजली दरों में बढ़ोतरी वापस नहीं ली तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!