बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले राजपुर-ककना कल्याणपुर मार्ग पर भारी वाहनों के आवाजाही से टूटते सड़क के खिलाफ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ककना चौक पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। एक घंटे चले चक्काजाम को खुलवाने राजपुर अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात कर उनके मांग पर जल्द उचित कार्यवाही करने आश्वस्त किया जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

राजपुर से अम्बिकापुर मुख्य सड़क के खराब होने के बाद से ही छोटे चार चक्का वाहन चाची से बदौली अखोरा सड़क का उपयोग कर कल्याणपुर मार्ग से अम्बिकापुर आवागमन करते है वही ककना से कल्याणपुर मार्ग का भी उपयोग छोटी गाड़ियों के आवागमन के उपयोग के लिया किया जाता रहा है। कुछ दिन से इस सड़क पर भारी मालवाहक ट्रक हाईवा एवं कुछ बस भी शाम से सुबह तक बेधड़क चल रही है। इससे पीएमजीएसवाई की सड़क जगह जगह जर्जर होकर टूट गई है। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने से छोटी गाड़िया बारिश होते फसने लगी है। सड़क के सुधार को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा 31 जुलाई को इस सड़क पर बड़े मालवाहक वाहन एवं अनाधिकृत रूप से चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग रखी थी। बीस दिन के समयावधि बीत जाने के बाद प्रशासन की तरफ से वाहनों के आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाने से 20 अगस्त को सुबह 11 बजे से सड़क पर बैठ कर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया बरियों तहसीलदार नरेंद्र कंवर के द्वारा समझाने का प्रयास विफल हो गया प्रदर्शनकारियों द्वारा राजपुर एसडीएम को मौक पर आकर लिखित आश्वासन देने अड़े रहे और सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ खूब नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन करते रहे। किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल कुसमी एसडीओपी इनामुएल लकड़ा, राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, बरियों चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह, पस्ता चौकी प्रभारी विमलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

चक्काजाम धरना प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रामकिशुन, डीपी विश्वकर्मा, अंशीरांशु मिश्रा, पंजक जायसवाल, दयासागर सिंह, उपसरपंच सीधमा कृष्णा जायसवाल, चंदू राम, संघन राम, सलमा, भुनेश्वर सिंह, मिनेश पैकरा, दिनेश यादव, जयकुमार तिर्की, मुनेश यादव, नरेश चौधरी, सुलू राम, रामसागर यादव, शेनाथ राम, धनंजय सिंह, प्याचंद, बुल्लू, साधुम, जमोद, नर्सिंग, कृष्ण, तेजा राम, बट्टू, भोला प्रसाद, सीटू पाण्डेय, सुरेश पन्ना, बाल किशुन व कांग्रेस कार्यकर्तागण। उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!