रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में उरला थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अमर सेन को पंकज ऑक्सीजन प्लांट के सामने सड़क किनारे 43 पौवा देशी मदिरा मसाला बेचते पकड़ा गया। जब्त शराब की मात्रा 7.740 बल्क लीटर है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹4,300 बताई जा रही है।

उरला थाना प्रभारी को सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक सड़क किनारे अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक महेश्वर भगत के नेतृत्व में आरक्षक विकास चौहान और रामचंद्र तिवारी की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और प्लास्टिक की बोरी से 43 पौवा शराब जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमर सेन (उम्र 27), निवासी रामायण चौक, अछोली थाना उरला के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब को ग्राहकों को बेचने ही वाला था, तभी पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 170/2025 के तहत धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!