

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर क्षेत्र में आपसी विवाद के बड़े भाई पर चाकू से हमला करने वाले छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 दिसंबर 2025 को वाड्रफनगर निवासी विशाल प्रजापति (24 वर्ष) ने चौकी वाड्रफनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने छोटे भाई के किराए के मकान में रुका हुआ था। इसी दौरान किसी छोटी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान छोटे भाई दीपक प्रजापति (20 वर्ष) ने सब्जी काटने वाले चाकू से विशाल की पीठ पर वार कर दिया।
घटना की सूचना पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 213/25 के तहत धारा 296, 115(2), 351(3), 118(2) में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी दीपक प्रजापति की पतासाजी कर उसे उसके घर से दिनांक 12 दिसंबर 2025 को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर जब्त किया गया।इसके पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















