

सूरजपुर: सूरजपुर जयनगर जिले के थाना क्षेत्र के कुंजनगर गांव में रविवार रात पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुआ खेल रहे लोगों पर दबिश डालने पहुंची पुलिस टीम को देखकर भाग रहे एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की।
जानकारी के अनुसार, जयनगर पुलिस को रविवार शाम सूचना मिली थी कि कुंजनगर में कुछ लोग खुले में जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही जुआरी और मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान एक युवक भागते-भागते कुएं में गिर गया।
अंधेरा होने की वजह से घटना का तत्काल पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद जब युवक की तलाश शुरू हुई, तो उसका शव कुएं से बरामद किया गया। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा बताया जा रहा है।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने देर रात थाने का घेराव कर दिया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और थाने में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। भीड़ ने डंडों और लाठियों से कुछ पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी, जिससे कई जवान घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।





















