

जशपुर: जशपुर जिले के थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम खूंटी टोली, कस्तूरा में एक भयावह हादसे में 26 वर्षीय युवक असलम एक्का की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी बलेरियम एक्का (53 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक असलम एक्का अपने खेत की ओर जा रहा था, जो आरोपी बलेरियम के सब्जी बाड़ी के पास स्थित था। बलेरियम ने अपने सब्जी बाड़ी के चारों ओर नंगे तार में हाई वॉल्टेज बिजली का प्रवाह कर रखा था, जिसे वह अवैध रूप से बिजली खंभे से जोड़कर चला रहा था। जैसे ही असलम खेत में गया, वह तारों की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने बताया कि असलम दृष्टिहीन होने के कारण धीरे-धीरे चलता था और हादसे के समय किसी तरह नियंत्रण खो दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम करवाया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि असलम की मौत सोलर झटका मशीन से नहीं, बल्कि हाई वॉल्टेज बिजली के कारण हुई। मृतक के हाथ और सीने पर जलने के काले निशान इस बात की पुष्टि कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपी बलेरियम के कब्जे से मृतक को झुलसाने वाले तार को जब्त किया। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक ग्रेजुएट व्यक्ति है और उसने जानबूझकर अवैध तार बिछाया था, जिससे जान माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ।
थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, महिला प्रधान आरक्षक चम्पा पैंकरा, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक अकबर चौहान, विनोद राम और नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद गौतम की सक्रियता से मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी सफल हुई।






















