
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत चाची फारेस्ट बैरियर के पास अज्ञात युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी।
चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर ने बताया कि चाची फारेस्ट बैरियर के पास एक अज्ञात युवक ने शीशम पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह गांव के ग्रामीण जंगल गए हुए थे पेड़ पर अज्ञात युवक की शव देख दंग रह गए। तत्काल बरियों पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा पश्चात शव को पेड़ ने निचे उतरवाकर अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी। पुलिस ने बताया कि युवक शंकरगढ़ थाना अंतर्गत देवसरा गांव का रहने वाला है अपने बडे भाई के यहां मेहमानी करने आया हुआ था परिजनों से संपर्क नहीं हो पाई है।