अंबिकापुर: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज राजमोहिनी देवी भवन, पार्टी हॉल में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद  चिंतामणि महाराज,  लुण्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष  निरूपा सिंह, महापौर  मंजूषा भगत, सभापति  हरमंदिर सिंह टिन्नी, पार्षद आलोक दुबे, कलेक्टर  विलास भोसकर, वनमंडलाधिकारी  अभिषेक जोगावत, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, निगमायुक्त  डीएन कश्यप, एसडीएम फागेश सिन्हा, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक  विमलेश उईके सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में योगाचार्य  अजय तिवारी एवं  कमलेश सोनी द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। योग सत्र में शिथिलीकरण अभ्यास, स्कंध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धउष्ठासन, उष्ट्रासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, एवं शवासन का अभ्यास कराया गया। साथ ही कपालभाति, प्राणायाम, भ्रामरी तथा ध्यानासन का प्रशिक्षण देकर योग के मानसिक लाभों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सांसद चिंतामणि महाराज ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज योग को वैश्विक पहचान मिली है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “योग” का अर्थ ही है जोड़ना  यह केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी जोड़ता है। उन्होंने कहा कि योग करने से विकार समाप्त होते हैं और तन-मन में आंतरिक ऊर्जा का संचार होता है। अपने स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रूप से योग को अपनाएं। उन्होंने कहा कि “आंतरिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए योग करें और मुस्कान के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें।”

वहीं लूण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व भारत की प्राचीन योग परंपरा को अपना कर गर्व से योग दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आज के इस तेज और तनावपूर्ण जीवन में योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमें सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि “दौड़-धूप भरे जीवन को संतुलित व स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है।”उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ, अनुशासित जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

सांसद चिंतामणि महाराज ने योगाभ्यास प्रतिभागियों को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलाया। वहीं कार्यक्रम के अंत में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर हरित योग का संदेश दिया ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखंड में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सामूहिक योगाभ्यास कर दैनिक जीवन में नियमित योग करने का संकल्प लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!