योग दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति 21 जून 2025 को योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘योगः एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’’ है।इसी कड़ी में जिले में कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कटारा ने योग दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान बलरामपुर में प्रातः 07 बजे से किया जाएगा। जिसके अंतर्गत मंच निर्माण के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज, संपूर्ण साफ-सफाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत सीईओ बलरामपुर, योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान बलरामपुर, पेयजल व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पौधा रोपण, बीज वितरण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड एवं सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में योग के लिए संबंधित सीएमओ एवं जनपद सीईओ तथा आश्रम, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में योगाभ्यास के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!