बलरामपुर:  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में चिकित्सा अधिकारी पुरुष, फिजियोथेरापिस्ट, प्रोग्राम एसोसिएट, डेंटल सर्जन, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट रेडियोग्राफर, लैब सुपरवाईजर, एसटीएस, फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन, लैब टेक्नीशियन एनएचएम, लैब टेक्नीशियन बीपीएचयू, सचिविक सहायक, कनिष्ठ सचिविक सहायक, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर, काउंसलर एवं अटेंडेंट के पदों पर संविदा भर्ती की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र-अपात्र एवं वरियता सूची प्रकाशित की गई थी, उक्त वरियता सूची के आधार पर प्रथम चरण में कुल 09 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। शेष 07 पदों  चिकित्सा अधिकारी पुरुष, फिजियोथेरापिस्ट, डेंटल सर्जन, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑपथालमिक, असिस्टेंट, रेडियोग्राफर एवं काउंसलर के पदों का वरियता सूची के आधार पर लिखित परीक्षा का आयोजन 09 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची, रोल नम्बर, तिथि, समय एवं स्थान की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर जारी कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!